और कितना है समझाना तुझे
कितना होगा मनाना तुझे!
दिल दिल कहाँ रहा! पत्थर हो चुका
इतना प्रयास लगा है सनम
तुझे हर पल रिझाने में मुझे
और अब कितना है रुलाना मुझे
कितना और तडपाना मुझे!
दिल दिल कहाँ रहा! शीशा हो चुका
चुभते ही रहते टुकड़े शत-शत
तेरी हर बात भुलाने में मुझे
--
विकास प्रताप सिंह 'हितैषी'